Samastipur Acid Attack: बिहार के समस्तीपुर में कल शुक्रवार की शाम एक महिला समेत चार लोगों पर एसिड से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि एक पुराने केस को लेकर दूसरे पक्ष ने पीड़ित परिवार को निशाना बनाया है। मामला समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव का है।

पुरानी रंजिश में हमले का आरोप

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम एक महिला घर के बाहर शौच करने के लिए गई थी। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उस पर तेजाब से हमला कर दिया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया, जिसकी चपेट में आने से वे झुलस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

घटना पर पीड़िता का बयान

पीड़ित बबीता देवी ने बताया कि, गांव के ही मोतीलाल राय के पुत्र चंदन, मुन्ना कुमार और धर्मेंद्र अच्छे चाल चलन के नहीं है। कुछ साल पहले भी वे गलत मंशा से उनके घर में घुस आया था, जिसको लेकर सरायरंजन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने बताया की आरोपियों की ओर से लगातार इस मामले को सुलह करने को लेकर दबाव दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जमुई में भीषण सड़क हादसा, बारात से वापस लौट रही तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, एक की हालत गंभीर