अनमोल मिश्रा, सतना: सतना जिले के नागौद में चल रहे बसंत पंचमी के मेले में दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। जिससे जादूगर के पंडाल में आग लग गई। हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। बुधवार देर रात दो बाइक सवार आए और जादूगर के पंडाल पर पेट्रोल बम फेंक कर फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस बल से भी असामाजिक तत्वों से पुलिस की झड़प हुई। जिसमें एक सहायक उपनिरीक्षक मुनेश भारती की वर्दी भी जली। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग: जिंदा जली वृद्ध महिला, जांच में जुटी पुलिस

बाइक से आए बदमाशों ने फेंका बम

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि देर रात दो बाइक सवार युवक आते हैं। उनके हाथ में पेट्रोल बम था। बदमाश पंडाल के पास रुकते है और फिर बम फेंक कर फरार हो जाते हैं। पंडाल पर पेट्रोल बम गिरते ही आग लग गई। जिससे सामान जलकर राख हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H