कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कहते हैं हौसले बुलंद हो तो हर कठिनाई से पार पाया जा सकता है. ग्वालियर में एक मां ने हौंसले की मिसाल पेश की है. अपनी दो साल की बच्ची को घुमाने निकली पुलिस जवान की पत्नी शातिर बदमाश से भिड़ गई. बदमाश ने चैन लूटने की नीयत से बच्ची पर कट्टा अड़ा दिया. लेकिन मां ने डरने की बजाए लुटेरे से मुकाबला कर उसे उल्टे पैर भागने पर मजबूर कर दिया. घटना गोला का मंदिर थाना के जड़ेरुआ इलाके की है. महिला ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है, फिर भी पुलिस अपने स्तर से बदमाश की पहचान में जुट गई है.
महाराजपुरा के बीपी सिटी इलाके में रहने वाले सचिन तोमर MP पुलिस में सिपाही हैं, जो इन दिनों ग्वालियर एडिशनल एसपी मृगाखी डेका के दफ्तर में तैनात हैं. सचिन की पत्नी काजल तोमर अपनी दो साल की बेटी श्रव्या के साथ पार्क में घूमने जा रही थी. काजल के साथ पड़ोस में रहने वाली छात्राएं रिंकी और रिया भी जा रही थी. काजल जब जड़ेरूआ बांध के पास से गुजर रही थी, तभी एक बाइक पर हेलमेट पहनकर आए 2 लोग सामने रुक गए.
एक युवक बाइक के नीचे उतरा और दूसरा बाइक टर्न कर वहीं खड़ा हो गया. काजल के मुताबिक एक युवक उसके पास आया और कट्टा निकालकर कट्टा धमकाते हुए कहा कि सोने की चैन उतारकर मेरे हवाले कर दो. इतना कहते हुए युवक काजल की बेटी पर कट्टा अड़ा दिया. बदमाश ने बेटी पर कट्टा तान दिया, तो काजल ने अपने गले से चैन उतारकर फेंक दी. बदमाश जैसे काजल की चैन उठाने के लिए झुका तो काज़ल ने बदमाश पर पत्थरों से हमला बोला.
पत्थरबाज़ी में बदमाश के हाथ से कट्टा नीचे गिरा पड़ा. कट्टा गिरते ही लुटेरा कुछ कदम पीछे भागा और फिर लौटकर कट्टा उठा लिया. मौके नजाकत देखते हुए काजल के साथ ही छात्रा रिंकी और रिया ने भी बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया. इसी दौरान आसपास के कई लोग भी वहां आ गए. भीड़ जमा होते देख दोनों बदमाश बाइक लेकर भाग निकले. हालांकि काजल ने इस मामले में किसी तरह की FIR दर्ज नहीं कराई है, लेकिन इस घटना के बाद लोग काजल के साहस को सलाम कर रहें हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक