कमल वर्मा, ग्वालियर। शराब दुकान पर मुनीम के ऊपर दो बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक लाइसेंसी थी जिसका लाइसेंस निरस्त की प्रक्रिया में जुट गई हैं। पुलिस फरार एक आरोपी की तलाश कर रही है।

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के सात नंबर चौराहे पर 16 मार्च को एक शराब दुकान पर दो अज्ञात बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए थे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी।सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों बदमाशों की पहचान संदीप बंगड़े और रिंकू यादव के रूप में हुई। पुलिस ने कंपू निवासी संदीप को बस स्टैंड से पास से पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि शराब दुकान के मालिक से किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हो गया था जिसको लेकर अपने साथी रिंकू उर्फ हरेन्द्र यादव के साथ जान से मारने व दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर फरार रिंकू यादव की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H