मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामाजिक अवमूल्यन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे यह पता चलता है कि नाबालिग बच्चे और समाज किस दिशा में जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे टीकमगढ़ शहर के उच्च प्रतिष्ठित धनाढ्य परिवार के नाबालिग आधा दर्जन बच्चों की, जिन्हें बदमाश टाइप के नाबालिग बच्चों के एक गिरोह द्वारा अपने जाल में फंसाकर पहले तो उनसे दोस्ती की गई और फिर उन्हें महंगे शौक लगाए गए। फिर उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे ब्लैकमेलिंग कर पैसे ऐंठे।
एकान्त में बुलाकर बेरहमी से मारपीट
जब बच्चों ने पैसे लाने में असमर्थता दिखाई तो ब्लैकमेलिंग करने वालों बदमाशों ने उन बच्चों से ही उनके घरों में चोरी कराकर लाखों रुपयों के सोने चांदी के जेवर से लिए। नाबालिग बच्चों और बदमाशों के बीच हुई कुछ चैट भी सामने आए है, जिसमें बदमाश नाबालिक बच्चों को डराते धमकाते और पैसों की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, बच्चों और बदमाशों के बीच हुई यह चैट स्थानीय बुंदेलखंडी भाषा में है, वही पैसे ना देने पर ये लोग नाबालिग बच्चों को एकान्त स्थान में बुलाकर उनसे बेरहमी से मारपीट भी करते थे।
दो नाबालिगों पर मामला दर्ज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है की बच्चों के अभिभावकों की ओर से बच्चों को डरा धमकाकर ब्लैकमेलिंग कर धनराशि लेने के संबंध में शिकायत पर दो नाबालिगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है कि और कितने लोग इस साजिश में शामिल है। यह मामला आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर नाबालिग बच्चों को ब्लैकमेल करके उनसे धनराशि एकत्रित करने का है। मामले की विवेचना की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

