Sridevi Birth Anniversary: बिजली गिराने मैं हूँ आई…. कहते हैं मुझको हवा हवाई….हवा हवाई… ये गाना सुनते ही बेहद चुलबुली और रूप की रानी का चेहरा सबकी आँखो के सामने उभर जाता है. जी हां आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्री “श्री देवी” की. बॉलीवुड की ये ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से फिल्म इंडस्ट्री में राज किया. श्रीदेवी (Sridevi) अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी काफी फेमस थीं. एक्ट्रेस का आज 60वां जन्मदिन है. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को मीनमपट्टी, मद्रास में हुआ था. और उनके जन्म दिन के इस मौके पर गूगल ने अपने डूडल के जरिये उनको याद किया है.

आज आप जैसे ही गूगल सर्च इंजन open करेंगे तो उसमें “श्री देवी” की बहुत ही खूबसूरत डांस के पोज में चित्र आपको नजर आएगा.इसके साथ ही उनके चारों ओर सिनेमा की झलक दिखाई दे रही है. साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्म नागिन का भी पोज देखने को मिल रहा है. अगर अभी तक आपने नहीं देखा है तो जल्दी से देखिए.

ये है इनका पूरा नाम

सभी जानते हैं कि श्रीदेवी का नाम श्री अम्मा यांगर अय्यापन था. एक्ट्रेस का नाम श्रीदेवी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में प्रोफेशनल तौर पर रखा था. श्रीदेवी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की करियर की शुरुआत

महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘कंधन करुणई’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने नौ साल की उम्र में ‘रानी मेरा नाम’ से एक बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की. अपनी मेहनत और लगन के दम पर श्रीदेवी ने धीरे-धीरे खुद को फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया. 19 साल की उम्र में अमोल पालेकर के साथ फिल्म ‘सोलवा सावन’ से उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया.अपने फिल्मी करियर में वैसे तो इन्होंने बहुत ही जबरदस्त फिल्मे की हैं. पर इनकी मिस्टर इंडिया,हिम्मतवाला, रूप की रानी चोरों का राजा, सदमा, चालबाज, तोहफा, नगीना सुपर डुपर हिट रही.

50 वर्षों में 300 फिल्में

Sridevi ने तीन दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. इस बीच वह 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग की झलक दिखा चुके हैं.उन्होंने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है. बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं. फिर 2012 में उन्होंने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से कमबैक किया. श्रीदेवी शादी के बाद मुख्य भूमिका में डेब्यू करने वाली पहली अभिनेत्री थीं. Sridevi की गिनती 80 के दशक में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती थी. फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए उन्होंने 11 लाख की रिकॉर्ड तोड़ सैलरी ली थी. फिर 80-90 के दशक में वह एक फिल्म के लिए 1 करोड़ चार्ज करने लगीं. श्रीदेवी ने अंतिम सांस 24 फरवरी 2018 में दुबई के जुमेरा एमिरेट्स टाॅवर में ली. जहां उनका असामयिक निधन हो गया.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें