चंडीगढ़। 21 साल के बाद भारत को अपनी मिस यूनिवर्स 2021 मिली है. 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता के बाद अब 2021 में भारत को तीसरी मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के रूप में मिली है. जैसे ही उनकी जीत की खबर पंजाब में पहुंची, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने देश के साथ ही पंजाबवासियों को गौरवान्वित कर दिया है. हरनाज के माता-पिता भी बेटी की उपलब्धि को देखकर भावुक हो गए. उनके पिता परमजीत सिंह संधू ने कहा कि मेरी बेटी मेरा गुरूर है. उन्होंने बेटी हरनाज को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि भगवान ऐसी बेटी सबको दे. पिता ने कहा कि जब वो घर आएगी, तो ऐसा शानदार स्वागत करूंगा कि सब देखते रह जाएंगे.

Vaccine पर बेअसर Omicron ! चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि

 

वहीं हरनाज की मां रविंदर कौर संधू ने जैसे ही बेटी के मिस यूनिवर्स 2021 बनने की खबर सुनी, तो वे भावुक हो गईं. उनकी आंखें छलक आईं. उन्होंने कहा कि हरनाज को मक्के की रोटी और सरसों का साग बहुत पसंद है, आते ही उसे सबसे पहले मैं यही खिलाऊंगी. इधर हरनाज के बड़े भाई हरनूर का कहना है कि वह मेरे से 7 साल छोटी है. सुबह 5:30 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ, जो 8:30 बजे चला. टॉप 3 में जब हरनाज पहुंची, तो टेंशन शुरू हो गई, लेकिन जैसे ही आखिरी 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए, तो उसके बाद यह तय हो गया था कि अब वही मिस यूनिवर्स बनेगी. उन्होंने कहा कि हरनाज ने मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. मुझे अपनी बहन पर नाज है.

 

1400 की आबादी वाले गांव की हैं हरनाज

गौरतलब है कि हरनाज कौर गुरदासपुर जिले के जिस कोहाली गांव में पैदा हुईं, उसकी आबादी सिर्फ 1393 है. हरनाज का परिवार खेती से जुड़ा है. उनका परिवार चंडीगढ़ के पास मोहाली में खरड़ में मून पैराडाइज सोसायटी में रहता है. पिता का नाम परमजीत संधू और मां का नाम रविंदर कौर संधू है. भाई का नाम हरनूर है. उनकी मां सोहाना के एक प्राइवेट अस्पताल में में गायनोकोलॉजिस्ट और मेडिकल सुपरवाइजर हैं.