Miss World Competition Controversy: हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कॉम्पटीशन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों का लोकल महिलाओं से पैर धुलाने को लेकर बवाल मचा। अभी यह विवाद थमा भी नहीं है कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता एक और मामले को लेकर विवादों में आ गई है। मिस इंग्लैंड मिला मैगी (Miss England Milla Magee ) ने हैदराबाद में चल रहा पेजेंट छोड़ दिया है। मिला मैगी ने मिस वर्ल्ड के ऑर्गनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाकर वतन यूके (UK) लौट गईं हैं।

जातिगत जनगणना का समर्थन और ऑपरेशन सिंदूर को सैल्यूट… दिल्ली में NDA-BJP के सीएम-डिप्टी सीएम बैठक से निकले बड़े संदेश, सभी ने कहा- ‘जो हमसे टकराएगा…,’

मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने इंग्लैंड के अखबार द सन को दिए इंटरव्यू में मिस वर्ल्ड के ऑर्गनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर मिस वर्ल्ड के फाइनेंसर्स से मेलजोल बढ़ाने का दबाव बनाया गया। मैगी ने कहा कि पेजेंट में वेश्या जैसा महसूस कराया गया।

सिंधु जल समझौते पर UN में रोया पाकिस्तान, कहा- ‘हमारे 24 करोड़ लोगों की जिंदगी…’,

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मिला मैगी ने कहा, “पेजेंट में बड़ी उम्र के आदमियों के साथ समय बिताने और मेलजोल बढ़ाने को कहा गया, क्योंकि वो लोग शो में फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स पर दिन भर मेकअप करके रहने और हैवी बॉल गाउन पहनने का दबाव बनाया जा रहा था, यहां तक कि ब्रेकफास्ट करते हुए भी।

दो घंटे की बारिश ने बिगाड़ी दिल्ली की सूरत: रेखा सरकार की तैयारियां हुईं फुस्स, जलभराव और ट्रैफिक जाम से राष्ट्रीय राजधानी का हाल बेहाल, देखें वीडियो और इमेज

हर टेबल पर 6 गेस्ट और 2 लड़कियों को बैठाया जाता है। लड़कियों से कहा जाता है कि वो गेस्ट को खुश रखें। ये सब देखकर मुझे बहुत गलत लगता है, मैं यहां हंसने-खिलखिलाने और किसी को एंटरटेन करने नहीं आई हूं। मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया जाता है। हम यहां सामजिक मुद्दों पर बात करने आए थे, लेकिन वहां लोग इस बारे में सुनने तक को तैयार नहीं हैं। असहज महसूस करवाने वाली बातें होती हैं। पेजेंट में हिस्सा ले रहीं 109 लड़कियों को ये कहते हुए डांटा गया कि वो बोरिंग हैं। सभी के साथ परफॉर्मिंग मंकी की तरह बर्ताव किया जा रहा है। जो मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी।
शेख हसीना का मोहम्मद यूनुस पर बड़ा हमला, बोलीं- यूनुस ने अमेरिका को बेच दिया बांग्लादेश, इन्होंने बांग्लादेश की संप्रभुता नष्ट कर दी

मिस वर्ल्ड की CEO ने आरोपों को गलत करार दिया

हालांकि हालांकि मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर मैगी के आरोपों को खारिज कर दिया है। मिस वर्ल्ड 2025 हैदराबाद में जारी है, फिनाले 31 मई को होगा। जूलिया मोर्ले ने कहा कि मिस इंग्लैंड ने मां की तबीयत बिगड़ने पर अचानक मिस वर्ल्ड छोड़ने का फैसला किया है। ऑर्गनाइजेशन ने उनकी स्थिति समझते हुए उनके लौटने का बंदोबस्त करवाया है।स्टेटमेंट में मिला के आरोपों पर भी सफाई दी गई है। इसमें लिखा है, दुर्भाग्य से हमारे सामने आया है कि कुछ UK मीडिया आउटलेट ने झूठी और अपमानजनक खबरें पब्लिश की हैं। ये दावे पूरी तरह गलत हैं।

मानसून से पहले ‘कुदरत का कहर’ शुरूः शिमला में बादल फटने से तबाही, सैलाब में बही कई गाड़ियां, भारी नुकसान की आशंका

मिला मैगी को रिप्लेस करेंगी मिस इंग्लैंड रनर-अप

बता दें कि 24 साल की मिला मैगी 7 मई को हैदराबाद पहुंची थीं। 16 मई को ही मिला मैगी ने पेजेंट बीच में ही छोड़ दिया और यूके लौट गईं। मिस वर्ल्ड के 74 साल के इतिहास में पहली बार है, जब इंग्लैंड को रिप्रेजेंट कर रहीं कंटेस्टेंट को अचानक बदला गया। मिला को मिस इंग्लैंड रनर-अप रिप्लेस किया है।मिला मैगी के जाने पर मिस इंग्लैंड की रनर-अप रहीं चार्लेट ग्रांट ने उन्हें रिप्लेस किया है। जाहिर है कि फिनाले से चंद दिनों पहले हुए इस बदलाव का इंग्लैंड की दावेदारी पर बुरा असर पड़ेगा, क्योंकि सब-टाइटल के लिए कॉम्पिटिशन पहले से जारी है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m