कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑपरेशन अभ्यास के तहत मॉकड्रिल की गई। इस दौरान ग्वालियर के सिरोल इलाके स्थित पुलिस हाईराइज बिल्डिंग पर मिसाइल अटैक हुआ और बिल्डिंग में आग लगने के साथ अफरा तफरी मच गई। लोगों की चीख पुकार के बीच अलर्ट सायरन बजे और एनडीआरफ प्रशासन पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्विक रिस्पांस टास्क परफॉर्म किया।

केंद्र सरकार के निर्देश पर ग्वालियर में मॉकड्रिल की गई है। सिरोल इलाके स्थित पुलिस हाईराइज बिल्डिंग पर मिसाइल अटैक हुआ और बिल्डिंग में आग लगने के साथ अफरा तफरी मच गई। यहां फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया और NDRF की टीम ने बिल्डिंग में घुसकर 7 गंभीर घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने भी सामान्य घायलों की मदद की।

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी का एमपी कनेक्शन: बुंदेलखंड में पली-बढ़ी, इस स्कूल में हासिल की प्राथमिक शिक्षा

दूसरी ओर मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग पर पानी की बौछार करते हुए उस पर काबू पाया। मिसाइल अटैक के दौरान बिल्डिंग की लिफ्ट और सीढ़ी पूरी तरह से धराशाई हो चुकी थी, ऐसी स्थिति में एनडीआरएफ की टीम ने हाईराइज मल्टी से रस्सी के सहारे फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया। ओवरऑल इस मॉकड्रिल के दौरान पुलिस प्रशासन ने युद्ध के दौरान होने वाली एयर स्ट्राइक के बाद बनने वाले माहौल से निपटने की एक्सरसाइज की और सभी विभागों के कोऑर्डिनेशन को परखा।

ये भी पढ़ें: ‘ये तो सिंदूर है अभी मंगलसूत्र बाकी है…’, Operation Sindoor पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, देश के गद्दारों पर भी छोड़ना चाहिए रॉकेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H