नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट जिले के भरवेली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बघोली के आंगनबाड़ी केंद्र से लापता मासूम का शव मिला है। 5 वर्षीय लापता मासूम राजवीर का शव सोमवार को गांव के ही नाले में मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सभी पहलुओं को बारिककी से अध्ययन कर मामले की जांच कर रही है। वहीं बालाघाट एसपी समीर सौरभ अपने दलबल के साथ पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच करने का भरोसा परिजनों को दिया।
इसे भी पढ़ेः OMG: धरती और आसमान के बीच हवा में बिजली लगाते मजदूर का देखिए VIDEO, नजारा देख आपका भी दहल जाएगा दिल
बता दें कि राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे के ग्रह ग्राम बघोली का रहने वाला विनोद लिल्हारे ने अपने 5 वर्षीय पुत्र राजवीर को शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अपने ही ग्राम के आंगनवाड़ी केंद्र में छोड़ा था। इसके बाद देर शाम वह घर नही आया तो परिजनों ने भरवेली पुलिस को सूचित किया था।
इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ बच्चे की तलाश कर रहे् थे। वहीं दो दिनों से लापता राजवीर की खोजबीन में पुलिस लगी हुई थी जिसे आज आंगनबाड़ी से 500 मीटर की दूरी पर बह रहे नाले में राजवीर का शव उतराता दिखाई दिया। पुलिस ने बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में आखिर मासूम बालक की मौत कैसे हुई यह अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने बच्चे की मौत पर शोक व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ेः VIDEO: तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से महिला ने ढाई लाख रुपए के कंगन चोरी किए, CCTV में कैद हुई वारदात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक