पवन दुर्गम, बीजापुर। नक्सलियों की कायराना करतूत फिर सामने आई है. बीजापुर में नक्सलियों ने एक CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान की हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह उसका शव बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं. इसमें नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर निवासी मल्लूराम सूर्यवंशी सीएएफ की पायनियर प्लाटून में पदस्थ था. वह पिछले 5 दिनों से लापता था. बताया जा रहा है कि सुबह उसका शव बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेडा गांव में सड़क किनारे पड़ा मिला. आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से नक्सलियों ने उसकी हत्या की है.
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि पायनियर प्लाटून से जुड़ा था. बीते 5 दिन पहले वो पुलिस लाइन से बाहर गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मानसिक रूप से ग्रसित था. आज माओवादियों ने जवान को मारकर सड़क पर फेंका है. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. पतासाजी की जा रही है.