निशा मसीह,रायगढ़. लंबे अरसे से क्षेत्र से विधायक के लापता होने के बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोशित हैं. जिसके बाद लोग अपने विधायक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन यहां भी पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किये ही इन लोगों को बैरंग लौटा दिया.

मामला लैलूंगा विधानसभा का बताया जा रहा है. जहां आज काफी संख्या में लोग चक्रधर नगर थाना पहुंचे और विधायक व संसदीय सचिव सुनीति राठिया के गायब होने की शिकायत पुलिस से की. लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द इस विधायक को ढूंढकर लाएं. ये लोग यह जानना चाहते हैं कि विधायक बनने के बाद से सुनीति राठिया कहां गई हैं. उनका पता नहीं चल पा रहा है. जिसके लिए वे सीधे पुलिस में शिकायत करके यह जानना चाहते हैं कि उनकी एमएलए गई तो गई कहां. इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी कोई जवाब नही दे रहे हैं.

दरअसल विधायक की गुमशुदगी से क्षेत्रीयजन खासे नाराज हैं. लोगो का आरोप है कि सुनीति राठिया ने भाजपा की टिकट से चुनाव जीता लेकिन उसके बाद क्षेत्र को न तो कोई सौगात दी है और न ही इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर कोई आवाज उठाई है. यह यूं कहें कि चुनाव जीतने के बाद से ही विधायक सुनीति राठिया गायब हैं और यही कारण है आज वे लोग इन विधायक को खोजने के लिए चक्रधर नगर थाना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे.