बिलासपुर. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. इसकी जानकारी छात्र संघ के सदस्यों ने दी है. उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को ट्रेस कर लिया गया है. छात्रा ने परिजनों से बातचीत की है.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि छात्रा बिलासपुर से दिल्ली जाने के लिए निकली थी, जिसे ट्रेस कर लिया गया है. छात्रा झाँसी में मिल गयी है. उसे लेने के लिए यहां से एक टीम रवाना किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की अपराध की बात सामने नही आई है. छात्रा अपनी मर्जी से ही गयी थीं. बिलासपुर पुलिस ने आरपीएफ की मदद से छात्रा को झांसी में ही उतरवा सकुशल उतार लिया है.

लापता छात्रा रामेश्वरी राव मराठा

बता दें कि छात्रा के भाई ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट किया था. ट्वीट के बाद गृहमंत्री ने मामले को संज्ञान लिया था. उन्होंने एसपी को निर्देश दिया था. कहा था छात्रा का जल्द पता लगाया जाए. इसके बाद पुलिस ने पतासाजी में तेजी लाई थी.