नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। झाबुआ के मेघनगर नाका के रहने वाले युवक का शव रंभापुर चौकी के ग्राम पिपलोदा के जंगल में मिला है। युवक 4 जून को पत्नी को ससुराल से लाने के लिए घर से निकला था। 5 जून की सुबह जितेंद्र उर्फ लक्की पंचाल का शव जंगल में मिला। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई है। मैके पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य को जमा करने में जुटी हुई है। घटनास्थल से युवक का मोबाइल और बाइक गायब है।

पूजा करने गए पति-पत्नी को खूंखार भालू ने मार डाला, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा वन अमला, देखें हमले का LIVE VIDEO

पत्नी को लेने ससुराल जा रहे युवक का रक्तरंजित शव मिला है। शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे झाबुआ के मेघनगर नाका निवासी युवक लक्की पिता जितेंद्र पंचाल अपनी मां हेमलता को यह कहकर घर से निकला था कि वह ग्राम कटला में अपनी पत्नी को लेने जा रहा है। लेकिन वह देर शाम तक कटला नहीं पहुंचा। उसकी पत्नी ने इसकी खबर घर पर मां हेमलता को दी। मां आसपास तलाश किया और दोस्तों से भी चर्चा की लेकिन वह उनके साथ भी नहीं था।

रात 9.10 बजे कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रंभापुर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलोदा में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। यहां गुमशुदा युवक के परिजन को भी बुलाया गया। परिजन ने शव की शिनाख्त लक्की के रूप में की। लक्की का शव पूरी तरह रक्तरंजित है। घटना स्थल पर उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल गायब है। प्रथम दृष्टया पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका पुलिस जता रही है।

आरक्षकों के बीच ढिशूम-ढिशूमः ड्यूटी लगाने के विवाद में दोनों के बीच क्रिकेट ग्राउंड में जमकर चले हाथ-मुक्के, एक के मुंह और हाथ में चोट आई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus