वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. दो दिन से लापता युवक की लाश नहर में मिली है. उसका मोबाइल गायब है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक अपने दोस्त के घर जाने के लिए निकला था और घर वापस नहीं आया था. मृतक देवेंद्र साहू रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी का रहने वाला था. उसकी लाश कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसो के नहर में मिली है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भरारी निवासी बबलू उर्फ देवेंद्र साहू प्राइवेट जॉब करता था. बीते 11 अक्टूबर की देर शाम वह अपने दोस्त के घर जाने के लिए निकला था. इसके बाद वह घर वापस नहीं आया. उसके गायब होने से परेशान परिजन तलाश कर रहे थे. रिश्तेदार और परिचितों से पूछताछ कर उसकी तलाश की गई. कहीं नहीं मिलने पर परिजनों ने 12 अक्टूबर को रतनपुर थाने में शिकायत की, उसकी लाश नहर में पानी में तैरती मिली है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक मोबाइल रखा था और आखिरी बार उसने रात करीब 9.30 बजे बात किया था. युवक अपने दोस्त के यहां से घर आने की बात कही थी, फिर उसका कुछ पता नहीं चला. उसकी लाश कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसो नहर में मिली है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि वह मोबाइल रखा था, लेकिन उसका मोबाइल गायब है. उसे तैरना भी आता था, ऐसे में पानी में डूबकर मरने का भी शक नहीं है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
BREAKING NEWS : CG में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, फ्लाइट और यात्रियों की हो रही चेकिंग
राशन कार्ड होल्डर्स जान लें ये जरूरी नियम, किन स्थितियों में रद्द हो सकता है कार्ड…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक