अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में मिशन-2023 का शंखनाद होने वाला है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर 1 जून को मप्र आ रहे हैं. जेपी नड्डा 1 जून की शाम को भोपाल से जबलपुर पहुंचेंगे. जेपी नड्डा डुमना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी के संभागीय कार्यालय तक एक रोड शो भी करेंगे. इस रोड शो के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए शहर भर के चौक चौराहों पर स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं. 2 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. जेपी नड्डा कार्यकर्ताओ के संभागीय सम्मेलन में भी शामिल होंगे. इसके बाद कार्यकर्ता के घऱ जाकर खाना खाएंगे.
चुनावी चर्चाओं से परेशान टेलर ने लगाया अनोखा पोस्टर, सोशल मीडिया पर वायरल
आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- जेपी नड्डा सुबह 10.30 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे, जहां प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- स्टेट हैंगर पर ख़ास टेंट लगाया गया. नड्डा के ज़ोरदार स्वागत की तैयारी में कार्यकर्ता हैं.
- सुबह 11:30 बजे ईदगाह हिल्स स्थित गुरूद्वारा नानक टेकरी पहुंचकर दर्शन करेंगे.
- दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक पहुंचकर जेपी नड्डा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
- इसके बाद सात नंबर बसस्टाप स्थित नेताजी सुभाष की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
- दोपहर एक बजे मीडिया से बीजेपी कार्यालय में चर्चा करेंगे नड्डा.
- 1:45 से मंत्रिमंडल से चर्चा करेंगे जे.पी नड्डा, बीजेपी कार्यालय में जमा होंगे मंत्री
- राष्ट्रीय अध्यक्ष महत्वपूर्ण चर्चा के बाद मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर लंच करेंगे.
- 3.25 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर प्रदेश कार्यसमिति को सम्बोधित करेंगे.
- शाम 5 बजे वे विमान से जबलपुर रवाना होंगे जेपी नड्डा
- जबलपुर में ज़ोरदार स्वागत, एयरपोर्ट से संभागीय कार्यालय के बीच रोड शो होगा.
कार्यकर्ता के घर खाएंगे खाना
खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जबलपुर के दौरे के दौरान किसी कार्यकर्ता के घर खाना भी खाएंगे. इस दौर के बहाने खासकर यूथ को साधने की कोशिश की जाएगी. यूथ के साथ बूथ को भी मजबूत किया जाएगा.
जबलपुर में है राष्ट्रीय अध्यक्ष का ससुराल
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जबलपुर से गहरा रिश्ता है. जेपी नड्डा का ससुराल जबलपुर में ही है. जब्लपुर की मेयर रही जयश्री बनर्जी की बेटी से जेपी नड्डा का विवाह हुआ था. दौरे के आखिरी दिन जेपी नड्डा अपने परिवार के बीच में ही रहेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक