अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में चुनाव के लिए बीजेपी का खास टूल तैयार किया है। सोशल मीडिया, आईटी (IT) और कंटेंट से बीजेपी संगठन की पावरफुल प्लानिंग है। बीजेपी सोशल मीडिया पर डेढ़ लाख कार्यकर्ता तैनात करेगी।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को मास्टर ट्रेनर इंटरनेट मीडिया का प्रशिक्षण देंगे। केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव कंटेंट विशेषज्ञों की टीम बना रहे हैं। कंटेंट बैंक को भाषण सामग्री से लेकर अन्य जिम्मेदारियां दी जाएगी। कंटेंट बैंक में भाषण से रिलेटेड हर जिले के इतिहास और विशिष्टताओं की जानकारी होगी। आईटी में एक प्रॉपर कमांड सिस्टम बनेगा। वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सब संपर्क में रहेंगे। मीडिया टीम को कंटेंट और IT टीम फीडबैक देगी। कंटेंट और IT टीम के फीडबैक के बाद मीडिया टीम आक्रमकता बढ़ाएगी। संगठन के लिए एक कमाण्डर सिस्टम विकसित हो रहा है।

बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया के सुघोष का उद्घोष हो गया है। सुघोष अभियान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हर बूथ और मंडल के कार्यकर्ताओं को आज प्रशिक्षित किया जा रहा है। बीजेपी एक ऐसा राजनीतिक दल है जो हमेशा रिवोल्यूशनरी काम करता है। सोशल मीडिया की कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर इसको लेकर काम करेंगे। जमीनी कार्यकर्ताओं ने बड़ी ताकत के तौर पर पार्टी को खड़ा किया है।

कहा कि 2023 की महाभारत के सुघोष का उद्घोष हो गया है। हर नौजवान प्रत्येक बूथ पर उतरकर कमाल खिलाएगा। ये पूरे प्रदेशभर के नौ जवानों का शंखनाद है। कल्याण की योजनाओं से लेकर हर योजना को जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करेंगे। कांग्रेस पार्टी सभी जगह नकारात्मकता फैलाने का काम कर रही है। उसी नकारात्मकता को मिटाने के लिए बीजेपी नौ जवानों की टीम तैयार हो रही है।

लोकायुक्त ने TI को 16 हजार घूस लेते हुए किया ट्रैप, इधर नेताजी की रंगरेलियां मनाते फोटो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus