सुप्रिया पांडेय, रायपुर. प्रदेश कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान की गति तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सह प्रभारी चंदन यादव की अगुवाई में कांग्रेस 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
बता दें कि अब तक 7 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं. कांग्रेस का फोकस अब डिजिटल सदस्यता अभियान पर है, सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को डिजिटल सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. रायपुर में भी आज डिजिटल तरीके से सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गए.
इसे भी पढ़ेंः सुविधा नहीं तो वोट नहीं: गंदगी और पेयजल की समस्या से परेशान कालोनीवासी, दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
अभियान को आगे बढ़ाने वॉलेंटियर्स की नियुक्ति भी की गई. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, संचार विभाग अध्यक्ष सुशील शुक्ला समेत रायपुर ज़िले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः चोर बना स्पाइडर-मैनः बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़कर घर के अंदर पहुंचा, छत पर छलांग लगाते कैमरे में कैद, देखिए VIDEO
31 मार्च तक इस लक्ष्य को पाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं को सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. डिजिटल फॉर्मेट में हो रहे इस सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं और लोगों में हिचक कम करने आज कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतरे. जहां पहले कार्यकर्ता सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया गया और उसके बाद आम लोगों को : कांग्रेस ने कसी कमर,सदस्य बनाने नेता घर-घर गए.
इसे भी पढ़ेंः हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
इस मुहिम में कांग्रेस संगठन चुनाव के प्रभारी हुसैन दलवाई प्रभारी सचिव चंदन यादव के साथ मोहन मरकाम ने लोगों को सदस्य बनाया डिजिटल तरीके से हो रहे सदस्यता अभियान में मैनुअल और डिजिटल मिलाकर अब तक 7 लाख सदस्य बन चुके हैं. इस सदस्यता अभियान को सफल बनाने बड़े पदाधिकारियों को इनरोलर की भूमिका दी गई है. जो नए सदस्य बनाएंगे.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक