सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रभारी सचिव चंदन यादव गुरुवार को रात साढ़े 9 बजे रायपुर से अंबिकापुर के दौरे के लिए रवाना होंगे. दौरे के दौरान 12 फरवरी को डिजिटल सदस्यता अभियान के संबंध में बैठक लेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दौरे को लेकर कहा आज प्रभारी सचिव चंदन यादव के साथ टीम की रवानगी होगी. हम लोग सदस्यता अभियान की बैठक में शामिल होंगे. सदस्यता अभियान को गति देने के लिए पांचों संभाग के ट्रेनिग प्रोग्राम में शामिल होंगे. तकनीकी कमियों को दूर करने की कोशिश होगी. ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से प्रभारियों को ट्रेनिंग देंगे, हम जल्द ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेंगे. अब तक हमने पेपर बुक के माध्यम से लगभग 5 लाख सदस्य बना लिए हैं.
वहीं जगदलपुर की घटना पर बीजेपी के राजभवन जाने को लेकर मरकाम ने कहा भाजपा राजभवन को राजनीतिक अड्डा बनाने का प्रयास कर रही, जो बहुत दु:खद है. जगदलपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी, भाजपा के नेताओं को सिर्फ इसमें राजनीति दिखती है, राजनीति चमकाने के लिए यह बयानबाजी और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
सांसद रामविचार नेताम के राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़े को लेकर पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा रामविचार नेताम भाजपा के कार्यकाल को देख लें, 50 हजार से ज्यादा बलात्कार, हत्या और लूट, डकैती हुई, हमारी सरकार आने के बाद इन घटनाओं में कमी आई है, हमें लगता है रामविचार नेताम जी को आंकड़े देखना चाहिए.
सदस्यता अभियान के बाद मिशन 2023 की तैयारी
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि मार्च तक सदस्यता अभियान में फोकस कर रहे हैं, 31 मार्च तक संगठन चुनाव भी होने है, हम अप्रैल से 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव पर ग्राउंड लेवल पर काम करेंगे, शासन की योजनाओं को भी आम जनता तक कैसे लोगों पहुंचाना है, हमारी सरकार उपलब्धियों को भी आम जनता को बताएंगे, हमारा पूरा फोकस 2023 को लेकर है. 2 साल बचे हैं हम जमीनी स्तर पर फिर से कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे.