शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन-2023 की तैयारियों को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में 6 घंटे तक बैठक चली. करीब सवा महीने बाद बीजेपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक हुई. बीजेपी संगठन में हुए बदलाव पर चर्चा हुई. युवा मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. गरीब कल्याण की योजना को नीचले स्तर तक लेकर जाने कार्यकर्ता को निर्देश मिले हैं. 10% वोट बढ़ाने पर चर्चा हुई है. नए संभाग के प्रभारियों के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई. आगामी कार्यक्रमों और फीडबैक पर चर्चा हुई.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं. कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी और कई नेताओं के संभाग बदले गए हैं. हरिशंकर खटीक को चंबल संभाग का प्रभारी बनाया गया है. कविता पाटीदार को जबलपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई. आलोक शर्मा को उज्जैन संभाग का प्रभारी बनाया गया. कांतदेव सिंह को भोपाल संभाग की जिम्मेदारी मिली है. शरदेंदु तिवारी को शहडोल संभाग का प्रभारी बनाया गया है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. 2023 में कमल का फूल फिर मध्यप्रदेश में लहराएगा. हम साथ में बैठकर जीत का संकल्प लेंगे. आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया.
इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत तमाम नेता मौजूद थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक