अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आदिवासी विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटेगी। बीजेपी (BJP) की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस की सेंधमारी की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ 9 अगस्त को पातालपानी जाकर टंट्या भील को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वहीं कांग्रेस के आदिवासी प्रेम पर सत्ताधारी बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है। कहा जनजातीय गौरव दिवस मनाने की प्रथा पीएम मोदी ने भोपाल आकर शुरू की थी।
इस आयोजन को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज का बयान सामने आया है। कहा कि आदिवासी कांग्रेस के परिवार की तरह है। हमने कभी उन पर क्रॉस वोटिंग का आरोप नहीं लगाया है। हम हमेशा उनके कंधे से कंधे मिलाकर चले है। आदिवासी दिवस आ रहा है बीजेपी( BJP) इसका विरोध करती आयी है। बीजेपी आदिवासी हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। आदिवासी दिवस हमारा हर साल का विषय है इसमें कुछ नया नहीं है। बीजेपी ने आदिवासियों से उनके पट्टे छीने हैं। लगातार इनकी सरकार आदिवासियों को भ्रमित करने का काम कर रही है।
इधर कांग्रेस की आदिवासी रणनीति पर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कहा कि प्रदेश और देश के शासन काल में कांग्रेस पहले आदिवासी के हित में काम करने का हिसाब दें। जनजातीय गौरव दिवस मनाने की प्रथा पीएम (PM) मोदी ने यहां भोपाल आकर शुरू की थी। इन्होंने जनजातीय समाज के लिए एक भी काम नहीं किया है।
न ही शिक्षण व्यवस्था बेहतर हुई है न ही घर घर तक राशन पहुंचाया गया। जनजातीय ग्राम सभाओं की इनकी सरकार में हालत खराब थी।
पार्टी ने पूरी तरह पाखंड धोखा और ढकोसले बाजी की है। द्रोपदी मुर्मू का उन्होंने विरोध किया किया है।
Read More: निर्माणाधीन मकान गिरने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल, बालाघाट में SP के ड्राइवर ने खाया जहर, ग्वालियर में हत्या की नियत से दोस्त पर हमला करने वाला आरोपी अरेस्ट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक