संदीप भम्मरकर/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर को स्वच्छ बनाने रविवार को बड़ा इवेंट हुआ। मिशन ग्रीन-ग्वालियर क्लीन के तहत न सिर्फ लोगों ने दौड़ लगाई बल्कि स्वच्छता का महा संकल्प भी लिया।सुबह 7 बजे मैराथन-साइक्लोथॉन कार्यक्रम स्टेट बैंक चौराहा, हजीरा से शुरू हुआ। यहां ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर एवं नगर निगम कमिश्नर किशोर कान्याल ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां करीब 5 किमी की मैराथन हुई। इसी तरह थाटीपुर चौराहा में मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, सिद्दार्थ सिंह राजावत, प्रवक्ता, मप्र कांग्रेस ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
https://www.facebook.com/watch/live/?ref=watch_permalink&v=331089175721970
महाराजबाड़ा से साइक्लोथॉन करीब 7 किमी तक शुरू हुई। यहां पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने हरी झंडी दिखाई। सभी प्वाइंट से शुरू होकर मैराथन जीवाजी ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। यहां 60 स्वच्छता गीतों का लेखन और गायन करने वाली अंकिता कैलासिया, अनूप कैलासिया, ग्वालियर स्वच्छता एम्बेसडर मन्त्रता शर्मा, पवन दीक्षित स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के साथ मौजूद रहे।
स्वच्छता का महा संकल्प ऑडिटोरियम में हुआ। ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मुन्नालाल गोयल उपस्थित रहे। यहां ग्वालियर के नए आयाम पर चर्चा हुई। ग्वालियर के 5 साल से ब्रांड एंबेसडर पवन दीक्षित ने सिटीजन फीडबैक भरवाए। ओपीएस भदौरिया, कुलपति अविनाश तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ.सुशील मंडेरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, निगम कमिश्नर किशोर कान्याल के भी अपनी राय व्यक्त की। देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर बीजेपी युवा नेता, मितेंद्र दर्शन सिंह युवा नेता कांग्रेस, तुषमुल झा, युवा नेता बीजेपी ने कार्यक्रम को संबोधित किए। इस अवसर पर आम जनता से सिटीजन फीडबैक लिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें