रायपुर. राजधानी में बढ़ने वाहन दुर्घटना को देखते हुए ‘मिशन संभव’ संस्था और यातायात विभाग ने यातायात को लेकर नई पहल की है. ‘मिशन संभव’ के सदस्य राजधानी के चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर के जरिए लोगों को सुरक्षित गाड़ी चलाने और हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं. इस अभियान में यातायात पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है.

‘मिशन संभव’ संस्था के युवा सदस्यों ने बताया कि हम लोगों को बता रहे हैं कि हेलमेट पहनना क्यो जरूरी है. क्यों दोपहिया में तीन सवारी न चले. हमारा प्रयास लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं कि उनका जीवन काफी अमूल्य है, इसलिए वे समझदारी से सुरक्षित गाड़ी चलाएं.

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और मिशन संभव के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को यातायात के नियमो की जानकारी दी जा रही है. वाहनों को स्टॉप लेंन के पीछे खड़ा कराया जा रहा है. लोगों को संदेश देने की कोशिश है कि वे हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं. यह अच्छी पहल है, लोग इससे सुरक्षित परिवहन के लिए प्रेरित होंगे.