लखनऊ। विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है. इस कड़ी में मिशन यूपी 2022 की तैयारी में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ के पूर्व राज्यपाल शिला कौल के आवास में पहुंची. एक महीने में यह प्रियंका गांधी का दूसरा यूपी दौरा है.
प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे. मिशन यूपी 2022 की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रियंका गांधी 5 दिवसीय दौरे पर हैं. एक महीने में अपनी दूसरी यात्रा के दौरान वे राजनीतिक और सलाहकार समिति से मीटिंग करेंगी. इसके साथ नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. प्रतिज्ञा यात्रा व जनसभाओं पर चर्चा के अलावा वे अमेठी और रायबरेली भी जा सकती हैं.