स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल एक एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ी तो बेहतर प्रदर्शन कर हिट होते ही हैं, साथ ही दर्शक भी यहां सुपरहिट होने से पीछे नहीं रहते, कैमरे में दुनिया के सामने दिखने के लिए मैच के दौरान फैंस भी स्टेडियम में अलग-अलग हरकतें करते नजर आते हैं सबसे अलग दिखने की कोशिश करते हैं। और मैच के दौरान कैमरामैन भी बीच-बीच में मैच के रोमांच के साथ ही दर्शकों के रोमांच को भी दिखाते रहते हैं। आईपीएल सीजन-11 में ये मिस्ट्री गर्ल भी खासा चर्चा में थी, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह ये चर्चा का विषय बन चुका था कि ये मिस्ट्री गर्ल कौन है, लेकिन अब इसका राज खुल गया है।
खुल गया मिस्ट्री गर्ल का राज
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के पिछले दो मैच से एक लड़की के एक्सप्रेशन को मैच के दौरान कैमरामैन बार-बार कवर रहे हैं, जिसे लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है कि आखिर ये लड़की है कौन हर मैच में इसे दिखाया क्यों जा रहा, इसके एक्सप्रेशन को कवर क्यों किया जा रहा है, सोशल मीडिया में भी तरह-तरह की बातें आने लगीं, कोई इस मिस्ट्री गर्ल को पारले जी के रैपर में छपने वाली लड़की कह रहा है तो कोई कुछ और, क्योंकि इस लड़की के एक्सप्रेशन भी पारेल जी में छपने वाली लड़की के जैसे ही हैं ऐसे में लोग कह रहे हैं कि वो लड़की अब बड़ी हो गई है और मॉडल बन गई है, जहां आईपीएल के मैच देखने के लिए अब स्टेडियम पहुंच रही है, लेकिन जनाब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, ये लड़की कोई आम लड़की नहीं है। बल्कि एक क्रिकेटर से इसका खास रिश्ता है।
दरअसल ये मिस्ट्री गर्ल चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बड़ी बहन हैं, जो दीपक चाहर के हर मैच देखने के लिए मैदान में पहुंच रही हैं और मैच के दौरान कैमरामैन इनके एक्सप्रेशन को दिखा रहे हैं।
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम मालती चाहर है,और इनका एक और भाई है जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलता है, दूसरे भाई का नाम राहुल चाहर है। मालती चाहर मिस दिल्ली की रनरअप रह चुकी हैं, और वो मॉडल हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं। मालती चाहर धोनी की बहुत बड़ी फैन भी हैं।