नीरज काकोटिया, बालाघाट। आदिवासी जनपद पंचायत बिरसा की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन यहां जनपद अध्यक्ष और अधिकारियों ने जनपद कार्यालय में ए.सी. लगाकर प्रदेश शासन की पांचवी वित्त की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जनपद कार्यालय के रंग रोगन के नाम पर ए.सी. लगाने का मामला सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।

पत्नी ने खुद पर डाला पेट्रोल, फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, मचा हड़कंप

नियमों के अनुसार कोई भी जनपद या जिला पंचायत शासकीय राशि से ए.सी. नहीं लगा सकता। आरोप है कि प्रदेश सरकार की पांचवी वित्त में जनपद बिरसा को 16 लाख रुपए मिले थे। इसमें से 15 लाख 40 हजार रुपए का उपयोग मनमाने तरीके से जनपद पंचायत के रंग रोगन और 3 ए.सी. लगाने में किया गया। ग्राम पंचायत बाकीगुड़ा को एजेंसी बनाकर यह कार्य करवाया जा रहा है। जनपद सदस्य ने मामले की जांच की मांग की है।

जनपद अध्यक्ष सविता धुर्वे का कहना है कि शासन की पांचवी वित्त की राशि से ग्राम पंचायत बाकीगुड़ा को एजेंसी बनाकर जनपद पंचायत बिरसा में रंग रोगन और ए.सी. लगवाए गए हैं। उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है, लेकिन यह कार्य सभी की सहमति से किया गया है।

जिला अस्पताल में तोड़फोड़: अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, CCTV खंगाल रही पुलिस 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने जांच टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कहा है कि कार्यालय में ए.सी. लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। यदि ऐसा किया गया है, तो जांच टीम जांच करेगी और 15 दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी। सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m