बेमेतरा. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के प्लेसमेंट कर्मी छलेश्वर साहू ने पद का दुरुपयोग कर अपने अपात्र रिश्तेदार को योजना का लाभ पहुंचाया है। कार्यालयीन जांच में पुष्टि हुई है कि साहू ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के दस्तावेजों में षड्यंत्रपूर्वक कूटरचना की और स्वयं की हस्ताक्षर कर अपात्र हितग्राही (स्वयं की सास सुदामा बाई) को योजना का लाभ दिलाया। इस कार्रवाई से राज्य को लगभग एक लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। इस मामले में कलेक्टर ने दोषी कर्मचारी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराने सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सचिव को पत्र लिखा है.

मामले की शिकायत पार्षद नीतू कोठारी और कार्यालय श्रम पदाधिकारी बेमेतरा ने पत्र के माध्यम से दर्ज कराई थी. जांच प्रतिवेदन के अनुसार, छलेश्वर साहू ने जानबूझकर दस्तावेजों को फर्जी तरीके से तैयार किया और अपात्र व्यक्ति को लाभांवित किया।

अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए मामला अब सचिव, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, अटल नगर, नवा रायपुर को अग्रेषित कर दिया गया है। मामले में आगामी कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना है।