रायपुर- राजधानी के फाफाडीह राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13 में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी के नेतृत्व में मितानिन दिवस अवसर पर  मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कांग्रेस संगठन के भव्य आयोजन में मितानिन सम्मान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी पीसीसी पूर्व महामंत्री संजय पाठक ने कहा कि मितानिन बहनों कार्य समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है,जो दिन-रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है. उन्होंने कहा कि अपने स्वयं की पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है.
इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मितानिन बहनों की समस्या की लड़ाई पिछले 15 वर्षों तक अनेको प्रदर्शनों में कंधे से कंधा मिलाकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाईयां लड़ी है.दुबे ने कहा कि मितानिन बहनों के बीच सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूं. आप सभी के परिश्रम से स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा है, आप सभी का सम्मान हमारी प्राथमिकता है.
फाफाडीह राजीव गांधी वार्ड में मितानिन सम्मान समारोह के आयोजनकर्ता छत्तीशगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है, उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है. उन्होंने कहा कि  आप सभी को इस अवसर पर सम्माननित करते हर्ष व्याप्त हो रहा है.
रमण मंदिर वार्ड पूर्व पार्षद, न.पा.नि.रायपुर जोन 02 अध्यक्षा नीतू घनश्याम तिवारी ने मितानिन बहनों को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया. मितानिन सम्मान समारोह को वरिष्ठ कांग्रेसी दौलत रोहरा,सुनील भुवाल, गुलाब मखीजा, अरुण ठाकुर, सचिन अग्रवाल, बसंत पटेल, प्रवेश लखवानी, कामरान अंसारी ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर हेमलाल साहू,शेख इमरान,जी श्रीनू, सागर तांडी, महेंद्र साहू, इमरान हिंगोरा, देवा साहू, कमल भैया, होरीलाल यादव, मकसूद अली, किशोर पटेल, दिलीप पटेल,सतीश पंडा, अजित साहू, रजनी सागर, आसिफ मेमन, कीमत दीप, मुरली साहू, विजय सिक्का, प्रदीप बघेल, ललित तिवारी, पृथ्वी दुबे, लक्ष्मी नायडू, रमन मिश्रा, राजीव तिवारी, अभिषेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहनें और वार्ड वासी मौजूद रहे.