रायपुर- मायाराम सुरजन फाउंडेशन की ओर से सर्व जन स्वास्थ्य का अधिकार विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मितानिन ने ऐसा सवाल कर दिया कि सब चौंक गए. स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि प्रदेश में वे काफी समय से बहुत कम मानदेय पर काम कर रही हैं. ऐसे में घर का खर्च नहीं चलता. वेतन दिया जाए.

सवाल की गंभीरता को देखते हुए राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जवाब देने के लिए कहते हुए माइक दिया. मंत्री ने मितानिन को कहा कि आपके सवाल का ध्यान रखेंगे. यह सवाल सुनकर राहुल गांधी बोले कि ये पॉलिटिकल जवाब है. इससे संतुष्ट नहीं होने पर बार-बार कहती रही कि उन्हें नियमित कर सभी मितानिन को वेतन दिया जाए. राहुल ने फिर महिला को कहा कि कह दिया. सब ठीक हो जाएगा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मायाराम सुरजन फाउंडेशन की ओर से सर्व जन स्वास्थ्य का अधिकार विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से राय ली. सवाल जवाब का क्रम भी चला.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार यह तीन सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. और इन तीनों का कोई विकल्प नहीं है और इनके बिना देश में कोई विकास संभव नहीं है.

राहुल गांधी ने विभिन्न वर्गों से आए प्रश्नों के जवाब में कहा कि देश में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व किसी भी नीति के बनाने में होता है और सबका अपना महत्व होता है. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों,  मेडिकल कॉलेजों सहित निजी क्षेत्र की भागीदारी स्वास्थ्य के सर्विस प्रोवाइडर के रूप में स्थापित है और सबको पूरी प्रतिबद्धता से इसे निभाने की जरूरत है.

उन्होंने यह भी मत व्यक्त किया कि कांग्रेस की सरकार आने वाले दिनों में 3 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का स्वास्थ्य के क्षेत्र में और 6 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का शिक्षा के क्षेत्र में वह करने के लिए प्रतिबद्ध है. इन प्रणालियों को ठीक करने के लिए दूरगामी नीति की आवश्यकता है, जिसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.