अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। बलौदाबाजार विकासखंड के मितानिनों ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे ब्लॉक के मितानिन को प्रशिक्षिका नियुक्ति कर दिया गया है, जो नियम विरूद्ध है. मितानिनों ने अपने ही ब्लॉक के प्रशिक्षिका नियुक्त करने की मांग की है.

मितानिनों ने बताया कि बलौदाबाजार ब्लाक में मितानिन प्रशिक्षिका की नियुक्ति की जानी थी, जिसमें पलारी ब्लॉक के मितानिन अनिता भारद्वाज की नियुक्ति कर दी गई है, जो पूर्णतः गलत है. इस नियुक्ति के पहले मितानिनों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है और बाहरी ब्लॉक पलारी की मितानिन की नियुक्ति कर दी गई है जिसका विरोध कर रहे हैं.

नियम यह है कि पांच किमी के दायरे में रहने वाली मितानिन की नियुक्ति की जानी है पर सारे नियमों को दरकिनार करते हुए नियुक्ति की गई है. वहीं इस संबध में जब ब्लॉक मेडिकल आफिसर से पूछा गया तो उन्होंने उच्च अधिकारी का निर्देश पर नियुक्ति की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया.

मितानिनों का कहना है कि जब तक अनिता भारद्वाज की नियुक्ति निरस्त नहीं होगी वे पूरा काम बंद कर देंगे, जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी.