Mitchell Marsh: इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में 122 मैच खेले और 33 की औसत से 6,415 रन बनाए हैं. गेंद से 171 विकेट भी निकाले हैं.
Mitchell Marsh: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 चल रही है. जिसके दो मैच हो चुके हैं और दोनों ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में होगा. इससे पहले कंगारू टीम के मैच विनर खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. ये कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैं, जो ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हैं और घरेलू क्रिकेट शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे. अब वो घरले क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के बारे में मार्श ने टीम के साथियों को बता दिया है.
दरअसल, 2019 के बाद से मिचेल मार्श ने राज्य स्तर पर सिर्फ 9 मैच ही खेले हैं. इसकी वजह उनका इंटरनेशनल शेड्यूल है. मार्श ने साल 2009 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपने फैसले को लेकर साफ कर दिया है कि वो अब लाल गेंद के क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं, हालांकि वो नेशनल टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मार्श के संन्यास को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्श ने कहा कि गर सेलेक्टर्स उन्हें टेस्ट टीम में बुलाते हैं, तो वह एशेज सीरीज में भाग लेने को रेडी हैं. मार्श को लेकर पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने नवंबर में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मार्श का खेल एशेज के लिए नई ऊर्जा ला सकता है. उन्होंने जोर दिया था कि सीरीज की शुरुआत में यह विकल्प नहीं अपनाया जा रहा, लेकिन बाद में स्थिति के अनुसार बदलाव संभव है.मतलब ये कि मार्श की टेस्ट टीम में वापसी के चांस बने हुए हैं.
मिचेल मार्श का टेस्ट करियर
जब हम दाएं हाथ के इस तूफानी ऑलराउंडर का करियर देखते हैं तो पता चलता है कि उन्होंने 2015 टेस्ट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक सिर्फ 46 टेस्ट खेले हैं. जिसमें कुल 2083 रन बनाए और 51 विकेट भी निकाले. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल भारत के खिलाफ खेला था. वो टी20 टीम के कप्तान हैं और उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाली अगला टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


