कोलकाता। अभिनेता मिथुन चक्रवती आज भाजपा में शामिल हो गए. कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में आयोजित रैली में पार्टी की सदस्यता ली. यहां उन्होंने बंगाल के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक नंबर का कोबरा हूं…डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे…

मिथुन चक्रवती मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि मुझे बंगाली होने पर गर्व है. आप लोग मेरे डायलॉग को पंसद करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा नया डायलॉग है- मैं जोल डोरा (पनिहल) सांप नहीं हूं. मैं प्योर कोबरा हूं. मैं डसता हूं तो आप फोटो बन जाओगे.

बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवती तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे हैं. आज उन्होंने ब्रिगेड ग्राउंड के मंच पर बीजेपी प्रवेश किया और मंच से पार्टी का झंडा भी लहराया.

उन्होंने कहा कि मैं जब 18 साल का था, तब से ही गरीबों की मदद करना चाहता था. आज ये सपना पूरा होने जैसा लग रहा है. मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करूंगा. यह वाकई में सपना सच होने जैसा है.