भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में हिंदू मतदाताओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए बांग्लादेश का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने केवल एक झलक दिखाई है, और अब यह सवाल उठता है कि क्या बंगाल में हिंदू बंगालियों का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा. उन्होंने हिंदू वोटरों से इस बार अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की, यह बताते हुए कि यह हमारी अस्तित्व की लड़ाई है.

अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा-‘जब लोकसभा में बोलने का अवसर मिला,तब वो वियतनाम में थे’

मिथुन चक्रवर्ती ने व्यक्त किया कि आज भी 9 प्रतिशत हिंदू वोट नहीं देते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार सभी को घरों से बाहर आकर भाजपा को वोट देना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि बांग्लादेश ने केवल एक झलक दिखाई है, और इसके बाद बंगाल में हिंदू बंगाली का अस्तित्व रह पाएगा या नहीं, इस पर संदेह है. यदि इस बार हिंदू वोट नहीं करते हैं, तो भविष्य में हमें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

तृणमूल कांग्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने आरोप लगाया कि मिथुन चक्रवर्ती बांगलादेश का नाम लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा, “क्या मिथुन चक्रवर्ती मुंबई में जाकर ऐसा कुछ कह सकते हैं? यदि बांगलादेश का उल्लेख करके राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश की गई, तो पश्चिम बंगाल के लोग इसे सहन नहीं करेंगे.”

भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए पहुंचाई, ‘तैयार भोजन, टेंट, स्लीपिंग बैग, स्वच्छता किट…सहित 15 टन राहत सामग्री

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने हिंदू मतदाताओं को एकजुट करने के उद्देश्य से प्रचार अभियान की शुरुआत पहले ही कर दी है. कोलकाता और अन्य जिलों में हिंदू एकता का संदेश फैलाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर “हिंदू-हिंदू भाई-भाई” लिखा हुआ है. रामनवमी के अवसर पर भी बीजेपी ने अपनी गतिविधियों को और तेज कर दिया है.

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने रामनवमी के संदर्भ में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि “हिंदू समाज जागरूक हो चुका है. अब रामनवमी को भव्य तरीके से मनाया जाएगा, इसके बाद हनुमान जयंती का भी आयोजन किया जाएगा.” यह बयान शुभेंदु ने बारुईपुर में आयोजित अपनी सभा के दौरान दिया.

Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से अब तक 700 मौतें, 10 हज़ार लोगों के मरने की आशंका, सेना ने दुनिया से मांगी मदद, इधर फिर लगे झटके

बीजेपी नेता दिलीप घोष ने रामनवमी के अवसर पर पुलिस के साथ टकराव की चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस ने उनके रामनवमी जुलूस को रोका, तो वे थानों का घेराव करेंगे. घोष ने यह भी कहा कि इस बार रामनवमी की शोभायात्रा में युवाओं को लाठी लेकर शामिल होने का अधिकार होगा, और जहां भी पुलिस ने रोक लगाई, वहां थाने का घेराव किया जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार एक करोड़ से अधिक हिंदू सड़कों पर उतरेंगे.

पश्चिम बंगाल में रामनवमी के प्रचार को लेकर राजनीतिक स्थिति में तेजी आई है. हिंदुत्ववादी संगठनों ने 6 अप्रैल को कोलकाता के मौलाली से टैंरा तक एक बड़ी रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है.