BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने पश्चिम बंगाल में हिंदु मतदाताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर बंगाल में 9% हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं, तो राम राज्य स्थापित हो जाएगा. इससे पहले भी उन्होंने बीतें दिनों ठीक ऐसा ही बयान दिया था. पिछले महीनें उत्तर 24 परगना में कहा था कि 9 प्रतिशत हिंदू अपना वोट नहीं डालते. उन हिंदू वोटर्स से वोट करने की अपील की थी.
रामनवमी के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का राम राज्य को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के हिंदू मतदाताओं कहा कि अगर राज्य में 9% हिंदू हमारे साथ खड़े हो जाएं, तो राम राज्य स्थापित हो जाएगा.
BJP की नजर अब हिंदू, जैन और बौद्ध मंदिरों की जमीन पर, वक्फ कानून के खिलाफ कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे!
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने उत्तर 24 परगना में भी इससे मिलता जुलता बयान दिया था. बीजेपी नेता ने कहा था कि राज्य के लोगों के लिए मेरा एकमात्र संदेश ये है कि बंगाल में अभी भी 9% हिंदू अपना वोट नहीं डालते हैं, इसलिए मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें, क्योंकि अगर हम नहीं जीते तो हिंदू बंगाली यहां मुश्किल में पड़ जाएंगे.
कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र, कहा- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज करे मेरा बयान
उन्होंने उत्तर 24 परगना में कहा था कि हमें जीतना होगा, और इसका केवल एक कारण है. बांग्लादेश ने जो दिखाया है, उससे हमें सबक लेना चाहिए. अगर हम नहीं जीते तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे. अगर हम नहीं जीत पाते हैं तो बीजेपी समर्थक हिंदू बंगाली सुरक्षित नहीं रहेंगे. क्योंकि विपक्ष तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो हमें खत्म कर देंगे.
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि किसी भी व्यक्तिगत विचारधारा या पसंद-नापसंद को अलग रखकर बीजेपी उम्मीदवार को जिताने पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि अभी कोई भी दूसरी बात सोचने की जरूरत नहीं है. पहले हमें चुनाव जीतना है. मुझे यह पसंद नहीं या वह पसंद नहीं, यह बाद में देखेंगे. पहले बीजेपी उम्मीदवार को जिताओ, पार्टी को जिताओ. यह हमारे लिए फायदेमंद होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक