प्रतीक चौहान. राजधानी रायपुर के मित्तल हॉस्पिटल में एक बड़ा खेल सामने आया है. यहां एक मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टॉफ का स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें अस्पताल की स्टॉफ ये कहती हुई सुनी जा सकती है कि आपको पहले नहीं बताया गया था क्या कि आयुष्मान से इलाज कराओंगे तो आपको बिल नहीं मिलेगा ? ये कहने के बाद मरीज के परिजनों ने उन्हें कैश दिया, जिसे वो गिनते हुए नजर आ रही हैं.

इसके अलावा परिजनों ने अस्पताल की एक और स्टॉफ को कैश दिए, जिसका भी वीडियो उन्होंने बनाया और ये वीडियो स्वास्थ्य विभाग को अपनी शिकायत के साथ उपलब्ध कराया है, इसके बाद सीएमओ ने मित्तल हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से 3 माह के लिए निलंबित करने की अनुशंसा की है.

इस वीडियो के संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने अस्पताल के संचालक डॉ आशीष मित्तल को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

देखें मरीज के परिजनों द्वारा किया गया स्टिंग