भारतीय कंपनी Mivi ने अपनी नई स्मार्टवॉच Mivi Model E लॉन्च कर दी है. यह एक ‘ट्रूली मेड इन इंडिया’ स्मार्टवॉच होने के साथ-साथ बड़ी बात यह है कि Mivi कंपनी ने इस घड़ी को कम कीमत में भी कई फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसे IP68 की रेटिंग भी दी है जो इसे एक वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच बनाती है. मिवी ने इस नई स्मार्टवॉच को नीले, हरे, गुलाबी, लाल, ब्लैक और ग्रे जैसे 6 रंगों के साथ पेश किया है.

मीवी मॉडल ई स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रखी है. लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इस वॉच को 70 फीसदी की छूट के साथ 1,299 रुपए में खरीदा जा सकता है. हैंडसेट की बिक्री 1 दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. ग्राहक इस घड़ी को कंपनी की वेबसाइट और ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के साथ कम्पैटिबल है. Read More – बिना 1 रुपए लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया है फिल्म में काम, लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज एक्टर्स …

Mivi Model E स्पेसिफेक्शन्स और फीचर्स

इस Made in India वॉच में कंपनी ने 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 1.69 इंच की एचडी कटिंग-एज डिस्प्ले दी है. इसके अलावा आपको इस वॉच में 200 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ स्मार्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसके अलावा स्मार्टवॉच के जरिए आपको म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म और मौसम का हाल जानने से संबंधित फीचर्स दिए गए हैं. यह वॉच 28 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है. Read More – Breakfast Recipe : नाश्ते में बनाएं टेस्टी दलिया टिक्की, जानें इसकी रेसिपी …

बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये लेटेस्ट और सस्ती वॉच एक बार फुल चार्ज होने के बाद नॉर्मल यूज करने पर 7 दिनों तक साथ देती है. इसी के साथ ग्राहकों को 20 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. 1299 रुपए वाली इस वॉच में आपको 50 से ज्यादा क्लाउड वॉच फैस मिलेंगे जिन्हें आप मिवी ऐप के जरिए कस्टमाइज कर सकेंगे. सभी एक्टिविटीज को मीवी एप के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. मॉडल ई को ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट मिलता है और इसमें कैमरा/म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट्स, कॉल रिजेक्ट या म्यूट करने की क्षमता जैसे कई फीचर्स हैं.