Mizoram Phase First Voting: मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोटिंग (mizoram election 2023) शुरू हो गई है. दूरदराज के और संवदेनशील क्षेत्रों में मतदान कर्मी दो दिन पहले ही तैनात कर दिए गए थे. मिजोरम में करीब 10 हजार सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्रों पर चार लेयर सुरक्षा में तैनात किया गया है. कई जगह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई उससे पहले ही कई जगह लोग मतदान केंद्र पहुंच गए. मिजोरम में 1276 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

मिजोरम में कल की वोटिंग के बाद नजर 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों पर रहेगी. 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में फिलहाल मिजो नैशनल फ्रंट के पास बहुमत है, पर इस बार चुनावी समीकरण पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं. इस बार मिजोरम में त्रिकोणीय मुकाबला है. मिजो नैशनल फ्रंट और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम नैशनलिस्ट पार्टी भी सत्ता की दावेदार बताई जा रही है. सेरछिप, आइजोल पूर्व-1, आइजोल पश्चिम-III और हच्छेक यहां की हॉट सीटें हैं. निवर्तमान मुख्यमंत्री जोरमथांगा आइजोल पूर्व-1 से लड़ रहे.

40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू होते ही बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं मतदान केंद्रों के सामने कतार में खड़े थे. पहाड़ी राज्य में 1,276 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम को 4 बजे तक जारी रहेगा.

मैदान में 174 प्रत्याशी

मिजोरम में 4,39,026 महिला मतदाताओं सहित कुल 8,57,063 मतदाता 16 महिलाओं सहित 174 उम्मीदवार हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने 40-40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 27 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें