रायपुर. अतरिक्त मुख्य सचिव पद से कुछ दिन पहले रिटायर होने वाले प्रदेश के बड़े आईएएस एमके राउत को छत्तीसगढ़ का नया सूचना आयुक्त बनाया गया है. इसकी जानकारी सरकार की ओर से दी गई है. राउत 30 नवंबर को पंचायत विभाग के अतरिक्त मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे.

राउत 1984 बैच के आईएएस हैं. उन्होंने करीब 33 साल तक आईएएस की सर्विस में से उन्होंने छत्तीसगढ़ को 33 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं. छत्तीसगढ़ बनने के पहले सात साल वे छत्तीसगढ़ में ही रहे. पहले रायगढ़ में अपर कलेक्टर, फिर बिलासपुर के कलेक्टर. बिलासपुर से ही वे रायपुर के कलेक्टर बने.
बिलासपुर, रायपुर में कलेक्टर रहने के कारण आधे से ज्यादा छत्तीसगढ़ और वहां के लोगों से वे वाकिफ थे.

इसके बाद सचिव के तौर पर भी कई अहम ज़िम्मेदारियां राउत ने संभालीं. वेअमूमन सभी अहम विभागों में रहे. रिटायर होने से पहले वे पंचायत, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, विद्यालयीन शिक्षा, उच्च शिक्षा, शहरी विकास, श्रम, स्वास्थ्य और वन विभाग में सचिव रहे.

84 बैच के आईएएस राउत की पहचान दबंग और रिजल्ट देने वाले अधिकारियों में रही है. सरकार को पंच, सरपंचों से जोड़ने वाली ड्रीम प्रोजेक्ट हमर छत्तीसगढ़ योजना भी राउत ने ही शुरू कराई.