हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में लाउडस्पीकर का विवाद अभी थमा नहीं है. इस पर बयानबाजी रही है. इसी बीच इंदौर से क्षेत्र क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान बंद होनी चाहिए. अगर आपको नवाज और अजान पढ़नी है, तो बंद कमरे में या मस्जिद में पढ़े. जो लोग नहीं सुनना चाहते उन्हें जबरदस्ती नहीं सुनाना चाहिए.
इंदौर में पांच टाइम हनुमान चालीसा का पाठ अजान के वक्त होने को लेकर बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह लाउडस्पीकर पर अजान का विरोध करने का तरीका है. हनुमान चालीसा का पाठ 5 बार पढ़ना नियमित चली आ रही चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान बंद होनी चाहिए. आपको अगर अजान और नमाज पढ़ना है, तो बंद कमरे में मस्जिद में पढ़े. जो लोग नहीं सुनना चाहते हैं, उन्हें जबरदस्ती नहीं सुनाना चाहिए.
बता दें कि महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. इसके बाद देशभर में मुद्दा गरमाया हुआ है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर नए दिशानिर्देश भी जारी हुए थे. देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर बहस चल रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक