दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के पति अमिताभ कुमार घोष ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी से सक्रिय राजनीति छोड़ने की अपील की. वायरल हो रहे इस पोस्ट में उन्होंने विधायक पत्नी के पीए से इस काम में सहयोग का आग्रह किया है.
छत्तीसगढ़ के प्रथम वित्तमंत्री रामचंद्र सिंहदेव की भतीजी बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के पति अमिताभ कुमार घोष ने फेसबुक पर किए ‘मुझे भी कुछ कहना है’ के नाम से पोस्ट करते हुए लिखा है कि बैकुंठपुर, कोरिया विधायक और संसदीय सचिव होने के साथ अम्बिका सिंह देव बीते 26 साल से मेरी हम एक-दूसरे को 51 साल से जानते हैं. हमारे दो बेटे भी है. आज मैं मेरे धर्मपत्नी और हमारे बच्चों के माँ से अनुरोध करता हूँ, कि वो सक्रिय राजनीति छोड़ दें.
अमिताभ कुमार ने इसके साथ विधायक अंबिका सिंहदेव के दोनों पीए भूपेंद्र सिंह और विनय जायसवाल के प्रति बीते पांच सालों से पत्नी के काम में सहयोग देने के लिए आभार जताते हुए अंतिम बार इस कार्य में सहयोग देने का अनुरोध किया है. अपने पति के सोशल मीडिया के जरिए की गई अपील को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने अंबिका सिंहदेव से संपर्क किया. उन्होंने कार्यक्रम में व्यस्तता का जिक्र करते हुए इस संबंध में बाद में बात करने की बात कही. बता दें कि अंबिका सिंहदेव राजपरिवार के किसी सदस्य के देहांत की वजह से जयपुर गई हुई हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक