राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश देवास जिले के खातेगांव विधानसभा से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा की मां को सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने श्रद्धांजलि दी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
सादर श्रद्धांजलि अर्पित
सीएम ने लिखा- खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशीष शर्मा की पूज्य माताजी सुशीला गोविंद शर्मा के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनके चरणों में प्रणाम कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सिद्धेश्वर महादेव से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश नाकाम: ठगों ने दूरसंचार मंत्रालय और दिल्ली पुलिस बनकर किया कॉल
शोकाकुल परिजनों को आत्मबल प्रदान करें
हेमंत खंडेलवाल ने लिखा- खातेगांव विधानसभा से भाजपा विधायक आशीष शर्मा की पूज्य माताजी सुशीला शर्मा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस कठिन घड़ी में आत्मबल प्रदान करें।
एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस
बता दें कि, सुशीला देवी शर्मा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। उन्हें पहले इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर दो दिन पहले उन्हें एयर लिफ्ट कर बेहतर उपचार के लिए एम्स दिल्ली ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

