सरगुजा। छत्तीसगढ़ में थप्पड़कांड़ की गूंज से सियासत गरमा हुई है. सरकार को बीजेपी जमकर घेर रही है. इन सबके बीच कर्मचारियों से मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है. बैंक कर्मचारी और विधायक बृहस्पति सिंह के बीच आपसी समझौता हो गया है.

मामले में दोनों तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. विधायक ने कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मामले को खत्म किया. घटना को लेकर विधायक ने अफसोस जताय़ा. कर्मचारियों और विधायक के बीच अच्छे संबंध में मामला खत्म हुआ.

क्या था मामला ?

दरअसल, रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पति सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें विधायक 1…2…3…नहीं, बल्कि कर्मचारी को ताबड़तोड़ 4 झन्नाटेदार थप्पड़ जड़े थे. आरोप ये भी था कि विधायक ने जमकर गाली-गलौज की है. साथ की कॉलर पकड़कर मारपीट की, जिससे कर्मचारी संघ नाराज हो गए.
कर्मचारियों ने FIR दर्ज कराने IG को ज्ञापन सौंपा था.

क्यों हुई थप्पड़ों की बारिश ?

बता दें कि एक दिव्यांग किसान विधायक बृहस्पति सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचा था. वह काफी दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहा था, लेकिन बैंक उसके बेचे गए धान के पैसे नहीं दे रहा था, जिससे नाराज होकर खुद बृहस्पति सिंह बैंक तक पहुंचे. जहां उन्होंने अपना आपा खो दिया और बैंक के कर्मचारी को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी राकेश कुमार पाल को पीटा है. ये वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

देखिए VIDEO

MLA Brihaspati Singh
MLA Brihaspati Singh

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus