लखनऊ. इन दिनों योगी कैबिनेट में मंत्री एवं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के जखनियां विधायक बेदीराम का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो NEET परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा हुआ है. वीडियों में वो दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 40-40 लोगों को नौकरी दिलाई है और उनके तार कई दूसरे राज्यों में भी जुड़े हुए हैं. इसी बीच बेदीराम का EC को दिया शपथ पत्र भी वायरल हो रहा है. चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

राजभर की पार्टी के विधायक बेदीराम का चुनाव के वक्त दिया गया शपथ पत्र है, जिसमें साफ दर्ज है कि उनके खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि पेपर लीक की 9 FIR दर्ज है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई थानों में विधायक बेदीराम पर बेहद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. वो पेपर लीक मामलों में जेल भी गए थे.

EC को दिया शपथ पत्र

अब बेदी राम के वायरल वीडियो के बाद ये शपथ पत्र जिस पर उनके खुद के दस्तखत हैं, वायरल हैं. इतना ही नहीं पेपर लीक माफिया विधायक बेदी राम पर 2014 में STF ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की संस्तुति की थी. बेदी राम पेपर लीक मामले में जब गिरफ्तार हुआ था तब 21 अगस्त 2014 को IG STF सुजीत पांडे ने बेदी राम एंड गैंग का धागा धागा खोल दिया था.

बेदी राम द्वारा 2014 तक पेपर लीक और अपराध के जरिए अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति भी STF ने ट्रेस कर ली थी. 2024 का STF का प्रेस नोट भी सामने आया है. अब बेदी राम विधायक है और उसका एक और वीडियो वायरल है, जिसमें साफ है वो अब भी इस काले धंधे का सरगना है और अब भी पेपर लीक में हरफन मौला है.

2014 में जारी STF का प्रेस नोट

BJP की खराब परफॉर्मेंस पर संघ करेगा मंथन: लखनऊ दौरे पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटी RSS

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m