MLA Chetan Anand: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना एम्स में आज गुरुवार को शिवहर के विधायक चेतन आनंद के साथ बदसलूकी और मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि चेतन आनंद एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर उनकी सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया।
विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
विधायक चेतन आनंद ने आरोप लगाया कि, सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि मारपीट भी की। इतना ही नहीं विधायक को आधे घंटे तक बंधक बनाकर भी रखा गया था। इस मामले में उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद एम्स प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया।
राजद से जीता था चुनाव
गौरतलब है कि चेतन आनंद शिवहर से विधायक हैं। वे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और वर्तमान सीतामढ़ी सांसद लवली आनंद के बेटे हैं। वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी मां के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जुड़कर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद में वे राजद से अलग हो गए, जबकि उनकी मां ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर सांसद का चुनाव जीता।
मनीष कश्यप के साथ भी हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि इससे पहले मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ भी पटना एम्स में मारपीट की घटना सामने आई थी। उस समय मनीष भी किसी मरीज की पैरवी करने के लिए पटना एम्स पहुंचे थे। उस दौरान वह बीजेपी पार्टी में थे, इस घटना के बाद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और फिर बाद में जन सुराज में शामिल हो गए।
ये भी पढ़ें- सवाल पूछना मना है! रोजगार को लेकर सवाल पूछने पर भड़के JDU मंत्री रत्नेश सदा, पत्रकारों के साथ किया अभद्र व्यवहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें