रायपुर. आईपीएस उदय किरण द्वारा महासमुंद में किये गए विधायक की पिटाई और ग्रामीणों पर लाठीचार्ज का विवाद लगातार राजनीतिक रूख अख्तियार करने लगा है. आज निर्दलीय विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले की जाँच की मांग की है. डॉ विमल चोपड़ा ने मुख्यमंत्री को लिखे शिकायत पत्र में आईपीएस उदय किरण की दिमागी हालत की जाँच करने की मांग रखी है. विधायक विमल चोपड़ा ने आईपीएस को मानसिक रोगी बताया है.

बता दें कि आईपीएस उदय किरण का विवादों से बहुत पुराना रिश्ता रहा है. आईपीएस उदय किरण पर जननेता और पत्रकारों को भी पीटने का आरोप लग चुका है. साथ ही आपको बता दें कि महासमुंद मकी घटना को लेकर कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश जारी कर दिए हैं.

डॉ विमल चोपड़ा का दावा है कि इस मामले को लेकर भाजपा के कई मंत्री और विधायक उनके साथ हैं. विधायक चोपड़ा ने आईपीएस उदय किरण को निलंबित करने की भी मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. विधायक चोपड़ा ने कोच से मारपीट करने वाले एसआई को भी निलंबित करने की मांग रखी है. साथ ही विधायक ने अपने खिलाफ लिखी रिपोर्ट को झूठी बताते हुए, उसे खात्मा करने की भी मांग की है.