अभनपुर. बीआईटी रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने ग्राम सिंगारभाटा में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया है. छात्रों ने ग्राम वासियों को नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसे विषयों से अवगत कराया. कैंप में पूर्व मंत्री व विधायक धनेंद्र साहू पहुंचे. उन्होंने छात्रों की सेवा कार्य की जमकर प्रशंसा की. इसके साथ ही युवाओं को समाज के लिए योगदान देने की बात कही. वहीं शिविर के चौथे दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज सम्मिलित हुए. उन्होंने छात्रों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रत्नेश तिवारी द्वारा की जा रही है. बीआईटी रायपुर के प्राचार्य डॉ रामाराव ने छात्रों एवं शिक्षकों को इस सभी महत्वपूर्ण विषयों पर समस्त ग्राम वासियों को अवगत कराने के लिए प्रेरित किया. इस पूरे कार्यक्रम में सिंगार भाटा के सरपंच प्रेमिन चंद्राकर एवं सरपंच प्रतिनिधि हरीश चंद्राकर का सहयोग मिला.