रायपुर. विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा हुई. जिसमें जेसीसी (जे) धरमजीत सिंह ने ऊर्जा विभाग को लेकर ग्रामीण परिदृश्य पर सुझाव और मांग रखी. धरमजीत सिंह ने कहा कि-

  • बिजली की समस्या दूर करने के लिए एक टेलीफोन पर कार्य होना चाहिए.
  • स्कूल भवनों के ऊपर लगे 50 साल से ज्यादा पुराने वायर को बदलने का प्लान तैयार किया जाना चाहिए.
  • घर दरवाजे पर मौजूद बिजली के खंभे हटाने के लिए कलेक्टर और अधिकारी को निर्देशित कर विशेष पहल करें.
  • मृतकों को मुआवजा राशि और ग्रामीण अंचलों में सोलर लाइट की व्यवस्था हो.
  • लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 50 से ज्यादा गांव हैं, यहां मिनीमाता या अन्य स्वरूप में शासकीय महाविद्यालय का निर्माण कराया जाए.
  • लोरमी विधानसभा क्षेत्र को नगर पालिका का दर्जा मिले.