पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में स्कूल जतन योजना एक बार फिर सुर्खियों में है। बिंद्रा नवागढ़ के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने इस बार जतन योजना को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंन कहा की स्कूल भवनों की मरम्मत काम अफसर नहीं करा पाए है। दरअसल विधायक ध्रुव आज झाखरपारा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दरम्यान दाबरीगुड़ा के कई पालकों ने आधे अधूरे मरम्मत कार्य की जानकारी दी। पालकों ने विधायक से कहा की बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। पालकों की सुनने बाद विधायक ध्रुव का गुस्सा सातवें आसमान पर था।

मौके पर मौजूद मीडिया ने उनसे सवाल किया तो जवाब में ध्रुव ने बताया की जर्जर स्कूल भवन के मरम्मत कर पढ़ाई अनुकूल वातावरण तैयार करने कांग्रेस सरकार ने जिले को 89.47 करोड़ रुपए दिए हैं। इसमें 1300 स्कूल भवनों का मरम्मत किया जाना था, लेकिन योजना की देखरेख करने वाले आरईएस विभाग 16 माह बीत जानने के बावजूद महज 536 भवन का काम करा पाई, आधी रकम का खर्च आज भी नहीं कर सकी। विधायक ने कहा की इसके लिए केवल एक विभाग नहीं मॉनिटरिंग करने वाले जिले के आला अफसर, राशि जारी करने वाले शिक्षा विभाग के अफसर भी बराबर के जिम्मेदार है। विधायक ध्रुव ने कहा की स्कूल सत्र चालू होने से पहले ही उन्होंने अफसरों को अधूरे कार्य को पूरा करने कहा था पर उनकी कोई नही सुना। विधायक बोले की अब आगामी मानसून सत्र में जतन योजना के लिए लापरवाह अफसर पर कार्यवाही की मांग रखूंगा।आयोजन के बाद नदी पार क्षेत्र के जर्जर भवन को देखने भी विधायक गए थे।

अब रुपए खर्च करने बारिश में मरम्मत करा रहे

विधायक जनक ध्रुव ने कहा की पहले तो ठेकेदार की कार्य क्षमता के विपरित भारी संख्या में काम थोपा गया, जिन्हें ज्यादा मार्जिन की आस थी वे भी काम छोड़ कर भाग खड़े हुए। बारिश के दिनो में अभी भी 150 स्कूलों का मरम्मत काम जारी रखा गया है, इससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होने के साथ ही संबंधित शालाओं की शैक्षणिक कार्य और बैठक व्यवस्था प्रभावित हो रहा है।

जनपद अध्यक्ष ने भी कहा प्राथमिकता में रख कर काम नहीं किया

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने भी जतन योजना के आधे अधूरे कार्य को बड़ी लापरवाही बताया। नेहा सिंघल ने कहा की हमारी साय सरकार ने भी इस कार्य को प्राथमिकता में लेने कहा था,गड़बड़ी करने वालो से जतन योजना का पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा।

जानिए किस ब्लॉक में कितने काम हुए

गरियाबंद ब्लॉक में 263 भवन चिन्हांकित थे, काम केवल 154 पर हो सका। फिंगेश्वर ब्लॉक में 259 स्कूल में 117 स्कूल, छुरा में 299 स्कूल में 117 स्कूल, मैनपुर में 287 में केवल 55 वही देवभोग ब्लॉक में 192 स्कूल भवन में से 93 भवन के मरम्मत में 45.61 करोड़ खर्च किया जा सका है।