अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के झिकबिजुरी केशवाही सड़क जर्जर हो गई है। बारसाती पानी और दलदली होने के कारण शड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने समस्या से बीजेपी विधायक को अवगत कराया था। उन्होंने भी ध्यान नहीं। नाराज ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर धान की रोपाई कर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

हत्या के आरोपी को मारी गोलीः पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध, पीड़ित के खिलाफ अन्य जिलों में प्रकरण दर्ज

जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ग्राम झिकबिजुरी में 400 मीटर सड़क पर पानी भरा हुआ है। बड़े बड़े गड्ढों के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। खराब सड़क को लेकर ग्रामीण कई साल से परेशान हैं। भाजपा विधायक ने भी ग्रामीणों की समस्या नहीं सुनी। विधायक से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर विरोध जताया। इसके पहले तत्कालीन भाजपा विधायक मनीषा सिंह के भी काफिले को ग्रामीणों ने लौटा दिया था। मामला आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के झिकबिजुरी केशवाही छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले मार्ग का है।

मंदिर में कुछ नहीं मिला तो घंटियां चुरा ले गए चोरः दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m