नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में बालाघाट शहर के कुछ निचले व जल भराव वाले क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 3 की गलियों का बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने नेता प्रतिपक्ष व विपक्षी पार्षदों के साथ भ्रमण किया। वहीं यहां की समस्याओं से रूबरू हुई। इन वार्ड में प्रधानमंत्री के सफाई अभियान व स्वच्छ भारत मिशन की नगरपालिका द्वारा धज्जियां उड़ाया जाना पाया गया।

लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे: दिनदहाड़े महिला से लूटा था मंगलसूत्र, बदमाशों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

विधायक अनुभा मुंजारे के भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी भी शामिल रहे। विधायक ने भ्रमण के दौरान देखा की वार्ड में नालियों का अभाव है। जहां नाली गदंगी से भरी है। पानी व गंदा पानी की निकासी नहीं हो रही है। इसी माहौल में रहने के लिए वार्डवासी मजबूर हैं।

मुरैना में राहुल गांधी की सभा में इंद्रदेव ने किया परेशान, VIDEO: सिर पर कुर्सियां लिए खड़े दिखे लोग, राहुल बोले- अडानी के खाते में जाएगा डिफेंस का बजट

शिकायत के बावजूद नगरपालिका की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। इस भ्रमण के दौरान सामने आयी समस्या को लेकर विधायक अनुभा मुंजारे ने नपा की उदासीनता पर नाराजगी जताई। साथ ही वार्ड की समस्याओं के निराकरण खासकर जलभराव से निजात दिलाने व नाली निर्माण हेतु विधायक निधि से सहयोग करने का भरोसा दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H